हल्द्वानी : शेयर मार्केट में निवेश पर मुनाफे का झांसा दिलाने के नाम पर साइबर ठगों से युवक से 12.61 लाख रुपये निवेश करा लिये। आरोपितों ने उन्हें ग्रुप में जोड़ा और शेयर के बारे में जानकारी देते रहे। पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक गोविंदपुर गरवाल क्षेत्र की महादेव कॉलोनी फेज-वन की निवासी जया धामी ने बताया कि 23 जुलाई को इंस्टाग्राम पर नजर आए पार्टटाइम जॉब के विज्ञापन पर उन्होंने क्लिक किया था। कुछ देर बाद जालसाजों ने महिला को शेयर मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा दिया गया।

साथ ही शुरुआत में मुनाफा बतौर कुछ रकम भी महिला के खाते में ट्रांसफर की। इसके बाद महिला को एक दूसरे अकाउंट में जोड़ा गया। यहां महिला ने जब अपनी लगाई हुई धनराशि निकालने की कोशिश की तो जालसाजों ने महिला की ओर से गलत जानकारी उपलब्ध कराने की बात कहकर रकम ट्रांसफर करने पर रोक लगा दी।
24 जुलाई से जालसाजों ने महिला से अलग-अलग बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करानी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, यह महिला गृहिणी हैं और इनके पति निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। महिला ने रिश्तेदारों से रुपये उधार लिए और 18 अगस्त तक 25 दिन के अंदर 12,61,630 रुपये गंवा दिए। महिला को जब ठगी का अहसास हुआ तो साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। एसओ मुखानी पंकज जोशी ने बताया कि जिन खातों में रुपये ट्रांसफर हुए हैं, उन्हें फ्रीज कराकर रुपये वापसी का प्रयास किया जा रहा है।
