हरिद्वार : (फरमान मलिक) जिले भर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का महान पर्व अपनी पारंपरिक सौहार्द के साथ सोमवार को जिले भर में शांति एवं सौहार्द के साथ मनाया गया। आपको बता दे इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही खास है. क्योंकि यह दिन अल्लाह के दूत कहे जाने वाले पैगंबर मुहम्मद से जुड़ा हुआ है.
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद मिलादुन्नबी मुसलमानों और इस्लाम धर्म को मानने वालों के लिए बेहद खास दिन है. इस दिन को लोग खुशियों के साथ किसी उत्सव या जश्न की तरह मनाते हैं. कहा जाता है कि, इस्लामी दुनिया के निर्माण और मार्गदर्शन में पैगंबर मुहम्मद का बहुत बड़ा योगदान रहा है. इसी मुबारक दिन में अल्लाह ने पैगंबर मुहमम्द को जाहिलियत के अंधेरे से बाहर निकालने के लिए भेजा.
इसी क्रम मे जिले के ज्वालापुर, रुड़की, मंगलौर, पिरान कलियर रहमतपुर, बेलड़ा, मीरपुर सहित कई क्षेत्र मे ईद मिलादुन्नबी सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. लोगो ने अमन और शांति की दुआए मांगी। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कई जगहों पर मोहम्मदिया जुलूस निकाला गया. इसमें रंग-बिरंगी पोशाकें और हाथों में इस्लामिक झंडा लिए बड़े और खास कर छोटे-छोटे बच्चे जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे.
इस दौरान सरकार की आमद मरहबा की आवाज बुलंद की. त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये हैं. बता दें कि इस्लाम धर्म में पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन को ईद मिलाद अल-नबी या ईद मिलाद के रुप में मनाया जाता है. 16 सितंबर को पाक त्योहार मनाया गया। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार यह पर्व रबी अल-अव्वल के तीसरे महीने के 12 वें दिन होता है.