Ayushman Card: केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना चला रही है. इस योजना के तहत कम आय वाले लोगों को हेल्थ कवरेज दिया जाता है. आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आने वाले लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है.
सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए पिछले साल 23 सितंबर 2018 को दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत हुई जिसके तहत सभी कार्ड धारकों को 05 लाख तक का मुक्त इलाज करा सकते है। लेकिन अभी भी कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड को कैसे बनाया जाता है. आपको बता दें कि आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड को बनाने के लिए कहीं भी भाग-दौड़ करने की कोई जरूरत नहीं है.
आसान स्टेप को फॉलो करते हुए भी इस कार्ड को बनाया जा सकता है. इसके लिए लाभुक खुद एक ऐप का डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए अपने मोबाइल पर “आयुष्मान कार्ड ऐप” डाउनलोड करना होगा. घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
ऐसे बनाएं आयुष्मान हेल्थ कार्ड
- अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, तो सबसे पहले आपको Play Store में जाकर Ayushman App डाउनलोड करे या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाएँ।
- अब आपको Login पर क्लिक करना होगा.
- फिर आप Login as में Beneficiary को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करना पड़ेगा.
- मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद कैप्चा और ओटीपी डालें.
- अब आप State, Scheme, Search By , District सेलेक्ट करें.
- फिर, आपको अपना राशन कार्ड नंबर या आधार नंबर डालकर Search बटन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद राशन कार्ड में जितने भी सदस्य जुड़े होगे सभी के नाम दिखाई देगें .
- फिर, नया आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको Unidentified बटन पर क्लिक करना होगा.
- Unidentified बटन पर क्लिक करने के बाद Aadhar OTP, Face, Irish, Fingerprint किसी एक से Verify करें.
- फिर मांग गई जानकारी पता, पिन कोड, डेट ऑफ बर्थ आदि सही- सही भरें.
- फिर लाइव फोटो अपलोड करें और डिटेल्स सबमिट करें.
- कुछ ही देर में आपका आयुष्मान कार्ड बन जायेगा.
- अगर आप चाहें, तो Login करके उसको डाउनलोड कर सकते हैं.