- घटना के बाद कड़ी हुई सुरक्षा, गश्त बढ़ी
- रूड़की से लेकर लक्सर तक हो रही निगरानी
- ढढेरा रेलवे स्टेशन के पास मिला था गैस सिलेंडर.
रुड़की : बीते कुछ समय से देश के अलग-अलग हिस्सों से रेलवे ट्रैक को बाधित करने के कई मामले सामने आए है. रेलवे ट्रैक पर भारी भरकम चीजें रखकर ट्रेन को डिरेल करने की कोशिशें कई बार नाकाम की जा चुकी है लेकिन मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब ताजा मामला हरिद्वार जिले के रुड़की से सामने आया है.
इस बार रुड़की में एक रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला है और आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश के तहत इस सिलेंडर को ट्रैक पर रखा गया था.
मामला उत्तराखंड के रुढ़की के पास ढंडेरा रेलवे स्टेशन का है. रविवार सुबह 06:35 बजे, एक मालगाड़ी (BCNHL/32849) के लोको पायलट ने रुड़की के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि लंढौरा और ढंढेरा के बीच किमी 1553/01 पर ट्रैक पर एक सिलेंडर मिला है. यह घटना ढंडेरा स्टेशन से लगभग एक किमी दूर है.