“पुलिस जब होटल पहुंची तो प्रॉपर्टी डीलर वहां अपने दो साथियों के साथ पार्टी की मौज उड़ाता मिला..
देहरादून : प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण की सूचना से देहरादून पुलिस में खलबली मच गई थी। अपने अपहरण की सूचना पुलिस को देकर एक प्रॉपर्टी डीलर साथियों के साथ होटल में मौज उड़ाने पहुंच गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के मुताबिक डालनवाला पुलिस को सूचना मिली कि अमित मैगी नाम के एक प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण हो गया है।
सूचना से पुलिस में खलबली मच गई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहृत प्रॉपर्टी डीलर की तलाश के लिए टीमें लगा दी थी। टीमों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया था। कड़ी से कड़ी जोड़ पुलिस होटल पहुंची तो वहां प्रॉपर्टी डीलर अपने साथियों संग मौज करते हुए धरा गया।
खुद के अपहरण की सूचना पुलिस को देने वाले राजपुर रोड निवासी अमित मैगी ने सख्ती के साथ पूछताछ के दौरान सब कुछ उगल दिया था। अमित ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को वह अपने दो साथी विधान विश्नोई निवासी गंगा धाम कॉलोनी गंगानगर मेरठ और काशीराम कॉलोनी हापुड़ निवासी साजिश के साथ कार से आया था। उसका राजपुर रोड पर एक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। वह विपक्षी लोगों को फंसाना चाहता था। इसी को लेकर उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी।
प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण की सूचना के बाद पुलिस ने मामले के खुलासे की तैयारी तेज कर दी थी। पुलिस जब होटल पहुंची तो प्रॉपर्टी डीलर वहां अपने दो साथियों के साथ पार्टी की मौज उड़ा रहा था। वह सोच रहा था कि पुलिस उसके अपहरण के आरोप में विरोधियों को गिरफ्तार कर लेगी। लेकिन ऐन मौके पर प्रॉपर्टी डीलर की साजिश का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस होटल पहुंची तो अमित मैगी वहां अपने दो साथियों के साथ मौजूद था। पुलिस को होटल में देख अमित के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था।