लक्सर : (गुलशन आजाद) लक्सर पुलिस ने कस्बा बाजार लक्सर व सुल्तानपुर क्षेत्र में बिना सत्यापन किराये पर रखने वाले मकान मालिकों व होटल ढाबे, वाहरी व्यक्तियो, फड-फेरी व गुड़ चरखी वालो के विरुद्व कार्यवाही की। पुलिस ने अभियान चलाकर 310 व्यक्तियों के सत्यापन किए और 11 व्यक्तियों के विरुद्व कार्यवाही की।
SSP हरिद्वार द्वारा थाना क्षेत्र में निवासरत किरायेदार व होटल ढाबों में कार्य करने वाले बाहरी व्यक्तियों/चरखी मालिको /गुड़ चरकी मालिको व उसमे कार्य करने वाले/संदिग्ध व्यक्तियों /वाहनों की गहनता से चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिनके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथाण के निर्देशन में लक्सर क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर होटल ढाबों व गुड चरखी मालिक व उसमे कार्य करने वाले वाहरी व्यक्तियो की चैकिंग हेतु अभियान चलाया गया । चैकिंग में लक्सर पुलिस द्वारा निम्न व्यक्तियों के विरुद्व कार्यवाही की गयी ।
1- अभियान के दौरान किये 310 व्यक्तियों के सत्यापन
2- मौके पर 03 चालान मा0न्यायालय कुल 30000/-रुपये
3- 08 चालान 81 पुलिस एक्ट नगद 2000/- रुपयें संयोजन शुल्क