“आरोपी लक्सर – मंगलौर के बैंकों में मोटी रकम निकालने वाले बुजुर्ग व सीधे-साधे लोगों को चिन्हित कर किसी तरह अपने झाल में फसाकर उनके पैसो को करते थे चोरी..
लक्सर : (गुलशन आजाद) अन्तर्राज्यीय टप्पेबाजो के सरगना के गिरेबान तक लक्सर पुलिस के हाथ पहुँच चुके है। लक्सर पुलिस ने टप्पेबाजी गैंग का सरगना सहित एक अन्य साथी को चोरी की नगदी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी बैंक से धन निकासी करने वाले बुजुर्गो व सीधे-साधे लोगों को जाल में फसाकर घटना को अंजाम देते थे।
पुलिस के मुताबिक तीरथ पाल सिह निवासी कर्णपुर खानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा दिनांक 21.10.24 को अज्ञात अभियुक्त द्वारा कस्बा बजार निकट एस0बी0आई0 बैक से वादी की जेब से 24000/- हजार रुपये चोरी करने के सम्बन्ध में प्रार्थना दिया गया, जिस पर कोतवाली लक्सर पर मु0अ0स01079/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
घटना की गम्भीरता को सज्ञान में लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा आगामी दीपावली पर्व को मध्यनजर रखते हुये तत्काल प्रभारी निरीक्षक कतोवाली लक्सर को टप्पेवाजी जैसी घटनाओ पर अंशुक लगाने व घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया । जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथाण द्वारा अभियुक्त की तलाश धरपकड़ हेतु तत्काल उ0नि0 नवीन चौहान प्रभारी चोकी कस्बा बाजार के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गयी , गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालकर व स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाकर कडी से कड़ी जोड़कर अभियुक्तगणो की शिनाख्त के प्रयास किये गये ।
अभियुक्तगणो को धरपकड हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर भीड़ –भाड वाली जगहो पर पुलिस टीम को सादे वस्त्रो में नियुक्त किया गया। जिसके परिणामस्वरुप मंगलवार को पुलिस टीम द्वारा मौहम्म्द मारूफ व मलिक खान नाम के 02 व्यक्तियों को दबोच लिया ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा चोरी करना स्वीकार करते हुये बताया कि हम लोग देहात क्षेत्र लक्सर – मंगलौर के बैकों में मोटी रकम निकालने वाले बुजुर्ग व सीधे-साधे लोगों को चिन्हित कर किसी तरह अपने झाल में फसाकर उनके पैसो को चोर कर लेते है।
पंजीकृत अभियोग –
1- मु0अ0स01079/24 धारा 303(2) बीएनएस व बढोतरी धारा 317(2) (3(5) बीएनस
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मौहम्म्द मारूफ पुत्र मौहम्मद फारूख निवासी मौहल्ला सराय खालसा खिन्नी वाली दरगाह कोतवाली सिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 54 वर्ष ,
मलिक खान पुत्र मौहम्मद हारून निवासी मौहल्ला सराय खालसा खिन्नी वाली दरगाह कोतवाली सिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 54 वर्ष 24 वर्ष
बरामदगी
20000/ रुपये चोरी के बराम
पुलिस टीम-
1- नवीन चौहान –कोतवाली लक्सर
2-हे0कानि0 मोहन खोलिया- कोतवाली लक्सर
3-हे0कानि0 विनोद कुमार- कोतवाली लक्सर
4-कानि0 अजीत तोमर-कोतवाली लक्सर
5-कानि0 ध्वजवीर सिह-कोतवाली लक्सर
6-कानि0 सतपाल राणा-कोतवाली लक्सर