- कलियर पुलिस ने 50 से अधिक होटल गेस्ट हाउस व किरायेदारों, घरेलू नौकरों व बाहरी व्यक्तियों का मौके पर ही सत्यापन किया.
पिरान कलियर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार थाना कलियर पुलिस द्वारा की गई किरायेदार एवं बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन एवं होटल कि चेकिंग की कार्रवाई की गई.
अभियान के दौरान मकान मालिको व होटल स्वामियों के विरूद्ध किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर धारा 81 पुलिस एक्ट में 20 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
50 से अधिक होटल गेस्ट हाउस व किरायेदारों, घरेलू नौकरों व बाहरी व्यक्तियों का मौके पर ही किया गया. सत्यापन जिसमें 15 चालान मा0 न्यायालय 83 पुलिस अधिनियम व 20 चालान 81 पुलिस अधिनियम किया गया।
आपको बता दे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा बाहरी व्यक्तियों, फड/ठेले लगाने वालों, किरायेदारों व घरेलू नौकरो वह होटल गेस्ट हाउस का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त आदेश के अनुपालन में आज रविवार को थाना कलियर से अलग अलग टीमें बनाकर कलियर क्षेत्र मेँ, नई बस्ती, कलियर व मुक़र्बपुर कस्बे के आस – पास आदि जगहों पर किरायेदारों एवं होटल गेस्ट हाउस के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर मकान मालिकों के विरुद्ध धारा पुलिस एक्ट 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 15 चालान माननीय न्यायालय व 81 पुलिस एक्ट के तहत 20 चालान एवं सत्यापन की कार्रवाई की गयी। सत्यापन अभियान अभी जारी है।