हरिद्वार : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंध विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना व विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा दिनांक 21 दिसंबर दिन शनिवार को किसानों व अन्य हितधारकों को जागरूक करने के उद्देश्य से किसान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन डाडा जलालपुर ब्लॉक भगवानपुर में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए परियोजना के मौसम प्रेक्षक आलोक शुक्ल ने किसानों को मौसम सेवा से जुड़ने का आग्रह करते हुए बताया कि कैसे मौसम के पूर्वानुमान सही समय पर मिल जाने से किसान भाई लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
परियोजना के शोध छात्र रोताश कुमार ने बताया कि हम पाँच दिन पहले ही मौसम का पूर्वानुमान किसानो को बता देते हैं साथ ही सभी फसल बागवानी आदि की भी सलाह किसानों को उनके मोबाइल पर सप्ताह में दो बार दे देते हैं।
कार्यक्रम में पधारे विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी के राज बहादुर सैनी जी ने परियोजना से जुड़े अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस प्रकार यह सूचना उनके लिए सहायक होगी और किसानों को इसका अत्यधिक लाभ भी मिलेगा और किसानों को आने वाली ठंड से होने वाले नुकसान से भी बचाव मिलेगा और कार्यक्रम से किसानो को जुड़ने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन मौसम प्रेक्षक आलोक शुक्ल ,आरती राणा,शीलवंत ,विपिन,काजल ने किया। 50 से अधिक किसानों ने भाग लिया l