पिरान कलियर : थाना पिरान कलियर में इस बार इलियास अली को मैन ऑफ द मंथ चुना गया। जोकि थाना पिरान कलियर में काफी समय से अपनी सेवाएं दे रहे इलियास अली अपने अच्छे व्यवहार वे कड़ी मेहनत से भी जाने जाते हैं।
जहां एक और उनका व्यवहार वे अच्छा स्वभाव उनकी छवि को दर्शाता है तो वहीं दूसरी ओर अपने काम को लेकर भी इलियास अली कड़ी मेहनत करते नजर आते हैं।
इसी कड़ी मेहनत को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने उन्हें थाना पिरान कलियर से दिसंबर का मैन ऑफ द मंथ चुना और उन्हें प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान बढ़ाया।
आपको बताता चल के इस बार दिसंबर मैन ऑफ द मंथ के लिए 29 पुलिस कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। और थाना पिरान कलियर से इलियास अली हेड कांस्टेबल को माह दिसंबर मैन ऑफ द मंथ चुना गया।