हरिद्वार : हरिद्वार जिले में खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन विवाद प्रकरण के चलते आज प्रस्तावित महापंचायत के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस बॉर्डर क्षेत्र में अलर्ट मोड पर चप्पे चप्पे पर तैनात है।
जनपद सीमा में बैरिकेडिंग लगाकर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस प्रशाशन ने कहा अगर किसी ने भी कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास किया तो उचित जवाब दिया जाएगा।
आपको बता दे इस विवाद की शुरुआत नगर निकाय चुनाव के बाद हुई थी, जब सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी हुई. यह विवाद इतना बढ़ गया कि 26 जनवरी की शाम को प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे और वहां कई राउंड फायरिंग की. इस घटना के बाद पुलिस ने देहरादून से प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल वह जेल में हैं.
वहीं, इस विवाद का एक दूसरा पक्ष भी है. चैंपियन की पत्नी देवयानी ने विधायक उमेश कुमार पर 25 जनवरी को उनके घर में घुसकर धमकी देने का आरोप लगाया था. इस मामले में उमेश कुमार को कोर्ट से जमानत मिल गई थी. दोनों नेताओं के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि उनके समर्थकों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है.