नई दिल्ली : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
हादसे के बाद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस हादसे पर दुख जताया और बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने यह भी बताया कि भगदड़ के कारण हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा, हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं.
गृहमंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने रेल मंत्री, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यह घटना बेहद पीड़ादायक है. उन्होंने स्टेशन से आ रहे वीडियो को भी हृदयविदारक बताया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.