पिरान कलियर : कलियर पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो POP के काम के बहाने देहरादून जाकर बाइक चुराया करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन मोटर साइकिल भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार रात्रि मेहवड़ पुल के पास बीच की नहर पटरी पर मुखबिर की सूचना पर एक युवक को बिना नंबर की मोटर साइकिल के रोका गया. वहान के दस्तावेज मांगने पर युवक बहाने बनाने लगा.
पुलिस द्वारा सख्ती से पूछने पर बताया कि वह देहरादून में POP का काम करता है विगत महीने में देहरादून क्षेत्र से 3 मोटर साइकिल चोरी की हुई है, एक को आज बेचने जा रहा था कि आपने पकड़ लिया.
आरोपी ने चुराई हुई 2 अन्य मोटर साइकिल पास ही सिंचाई विभाग की भूमि में झाड़ियों में छिपाई हुई है । तथा बरामद करवाई गई । अभियुक्त को उसके जुर्म धारा 317(2)BNS से अवगत कराते हुए समय 11:55 नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
जहांगीर पुत्र मसरूर निवासी माधोपुर थाना गंगनहर, हरिद्वार
हाल पता पटेलनगर देहरादून
बरामदा मो0सा0
- मो0सा0 स्पलेंडर बिना नंबर प्लेट, चेसिस नंबर MBLJAR036H9F16325
- मो0सा0 स्पलेंडर UK07AJ9917
- मो0सा0 स्पलेंडर UK07BS4102
तीनों मो0सा0 देहरादून से चोरी होना पाया गया है ।
पुलिस टीम
1- SI हेमदत्त भारद्वाज चौकी प्रभारी धनौरी
2- हे0का0 रविन्द्र बालियान
3- HG सलीम अहमद
4- HG सुशील
5- HG बिजेंद्र
SOG रुड़की (टेक्निकल सपोर्ट)