Puja Khedkar Case: बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर विवाद के बाद और भी ऐसे मामले सामने आ सकते हैं. क्योंकि पूजा खेडकर केस के बाद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को 30 से अधिक ऐसे अफसरों की शिकायत मिली है, जिन्हें अपने सर्टिफिकेट्स में छेड़छाड़ की है.
आयोग जल्द ही ऐसे अफसरों की जांच करा सकता है. हालांकि आयोग की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
दरअसल, यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा के माध्यम से IAS, IPS, IFS, IRS आदि अधिकारियों का चयन होता है, जिसके बाद उन्हें मुख्य जिम्मेदारियां सौंपी जाती है. उनके हाथों में देश के विकास कार्य से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर होती है. ऐसे में धांधली या गलत तरीके से सरकारी विभागों के बड़े ओहदों पर चयन होना, वाकई में चिंताजनक है.
30 से अधिक अफसरों पर हो सकती है कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा खेडकर विवाद के बाद यूपीएससी को डॉक्यूमेंट्स में छेड़छाड़ करके चयनित हुए 30 से अधिक अफसरों की शिकायत आई है. दावा किया गया है कि उन चयनित अफसरों ने अपने सर्टिफिकेट और अन्य डिटेल्स में गलत जानकारी दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीएससी ने शिकायतों को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) को भेज दिया है. अगर आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई हो सकती है.