पिरान कलियर : नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नम्बर 01 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी अमजद अली ने वार्ड को भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए जनसंपर्क करके अपने के पक्ष में मतदान की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान अमजद अली ने जनता द्वारा मिले समर्थन, स्नेह और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने अपनी नीतियों और विकास कार्यों को जनता के सामने रखा और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई।
अमजद अली अपने समर्थको के साथ अपना चुनाव केंची को लेकर घर घर जाकर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इस दौरान अमजद अली ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 01 से जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और जनता ने मुझे सेवा का मौका दिया तो मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का काम करूंगा और जनता के सहयोग से ही अब ये मजबूती से लडेंगे।
इस अवसर पर अमजद अली, लिफाकत अली, रिफाकत अली, मेहरबान अली, नदीम साबरी, सुहेब अली साबरी, सारिक अली, सुहेल साबरी, सुलेमान साबरी, टीपू खान, अनस , सोयाब , मोहसिन, फरमान, शादाब मलिक, अलीशान करीम, रमजानी खान , कुर्बान अली, अमन साबरी, वाशिफ खान, टीपू मलिक, मुंतज़िर, मुर्तजा, अर्श मलिक, सलीम आदि मौजूद रहे।