- सीज वाहनों में 04 बुलेट भी शामिल, बढ़ा रही थाने की शोभा..
भगवानपुर : अगर आप भी सड़कों पर मॉडिफाई साइलेंसर/ बिना नंबर दोपहिया का प्रयोग कर बाइक दौड़ा रहे हैं तो हो सावधान हो जाएं. क्योंकि, ऐसे वाहनों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके तहत भगवानपुर पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर/ बिना नंबर दोपहिया वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 9 वाहन सीज किये है.
एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल के आदेश अनुसार भगवानपुर पुलिस द्वारा दोषपूर्ण नंबर प्लेट/प्रेशर हार्न/गलत नम्बर प्लेट/मोडिफाईड वाहन/ मोडिफाईड साईलेन्स चलाने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की.
भगवानपुर पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत संघन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात के नियमों का पालन न करने वाले व्यक्ति व नाबालिक वाहन चालको के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये मोडिफाइड साइलेंसर से पटाखे बजाते हुए 04 बुलट एवं बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने पर 5 मोटरसाइकिल कुल 9 वाहनों को एमवीएक्ट तहत सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
भगवानपुर थाना पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में दो पहिया वाहन स्वामियों में हर काम बचा हुआ है। भगवानपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा।