शामली : शामली के चर्चित हिस्ट्रीशीटर होटल मालिक गुड्डन कांबोज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। गुड्डन के दोनों बेटों ने ही मेरठ के दो शार्प शूटरों को 10 लाख रुपये में सुपारी देकर हत्या कराई थी। शनिवार की देर रात पुलिस की सिंभालका बाईपास के पास शार्प शूटरों से मुठभेड़ हो गई।
इस दौरान एक शार्प शूटर दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने लगा तो पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में दो शार्प शूटरों, मृतक के दोनों बेटों समेत 6 को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद एसपी रामसेवक गौतम भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
आपको बता दे शामली में कोतवाली थाना अंतर्गत कैनाल रोड पर एक सितंबर को सुबह की सैर के लिए निकले होटल व्यवसायी शिव कुमार कंबोज (60) की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राम सेवक गौतम ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कांड में कंबोज के दो बेटों शोभित और मोहित, भाड़े के दो शूटर जयवीर और आशु तथा दो अन्य मददगार ओमवीर और राहुल शर्मा समेत छह लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दो पिस्तौल और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
एसपी ने कहा कि सहारनपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) अजय कुमार ने अच्छा काम करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। गौतम ने बताया, “ गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि कंबोज के बेटों ने अपने पिता की हत्या के लिए दस लाख रुपये में शूटर भाड़े पर लिए थे, क्योंकि कंबोज ने अपनी करोड़ों रुपये की संपत्ति दूसरी पत्नी के नाम कर दी थी। पहली पत्नी के दोनों बेटों ने इसका विरोध किया था।”