नई दिल्ली : दिल्ली की कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की एक आपत्तिजनक टिप्पणी ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.
बिधूड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते हैं “कालकाजी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे.” ये बयान आते ही कांग्रेस नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की और इसे भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता का प्रतीक करार दिया.
बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस का हमला
रमेश बिधूड़ी के इस बयान पर सियासी पारा गरमा गया है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और बिधूड़ी पर तीखा हमला किया है. कांग्रेस ने कहा कि BJP घोर महिला विरोधी है, रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी को लेकर दिया गया बयान शर्मनाक है. ये बयान महिलाओं के बारे में उनकी कुत्सित मानसिकता दिखाता है।
कांग्रेस ने कहा कि जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों, और कोई सज़ा ना मिली हो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है? यही BJP का असली चेहरा है. क्या इस घटिया भाषा और सोच पर BJP की महिला नेत्रियां, महिला विकास मंत्री, जेपी नड्डा या ख़ुद प्रधानमंत्री कुछ बोलेंगे?
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि महिला विरोधी घटिया भाषा और सोच के जनक खुद पीएम हैं, जो मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्द बोलते हैं. तो उनके लोग और क्या ही बोलेंगे? इसके साथ ही कांग्रेस ने मांग की कि इस घटिया सोच के लिए बिधूड़ी को माफ़ी मांगनी चाहिए.
संजय सिंह बोले- ये है BJP का महिला सम्मान
वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी बिधूड़ी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि ये है BJP के प्रत्याशी हैं, इनकी भाषा सुनिए… ये है BJP का महिला सम्मान. क्या ऐसे नेताओं के हाथ में दिल्ली की महिलाओं का सम्मान सुरक्षित है?
आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा “महिलाओं के प्रति इतनी घटिया सोच रखने वालों के हाथ में दिल्ली की क़ानून व्यवस्था है। जो ख़ुद महिलाओं की इज़्ज़त करना नहीं जानते वो दिल्ली की बहन-बेटियों की क्या सुरक्षा करेंगे।