“रक्तदान महादान हैः विपिन कुमार

हरिद्वार : वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय वेद प्रकाश चौहान की स्मृति में प्रैस क्लब एवं हरिद्वार की गूंज व ब्लड वालिंटियर्स के तत्वाधान में प्रैस क्लब सभागार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 67 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार, प्रैसक्लब अध्यक्ष अमित शर्मा, महामंत्री प्रदीप जोशी, समाजसेवी डा.विशाल गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ला, रजत चौहान, संजय चौहान, ऋषभ चौहान आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार रजनीकान्त शुक्ला द्वारा किया गया। इस मौके पर रजीकान्त शुक्ला ने कहा कि स्वग्रीय वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान ने न सिर्फ पत्रकारिता जगत में क्रांति पैदा की, बल्कि वे एक सच्चे व ईमानदान समाजसेवी व वरिष्ठ व्यापारी नेता भी थे। उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

रक्तदान के माध्यम से सैकड़ो बहुमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सकता है। कई लोग रक्त के अभाव में अपना जीवन खो बैठते हैं। रक्तदान महादान के कथन को सार्थक करते हुए प्रेस क्लब में आयोजित रक्तदान शिविर के माध्यम से जनसमाज में पत्रकारों की भूमिका के प्रति अच्छा संदेश जाएगा। रक्तदान महादान के समान है। रक्तदान करने से कई जरूरतमंद लोगों की जान बचती है।

इस मौके पर एसपी संचार विपिन कुमार ने भी रक्तदान किया और कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान को लेकर लोगों में अनेक भ्रांतियां बनी रहती हैं। रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। बल्कि नए रक्त का संचार होन से शरीर स्वस्थ होता है। सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। प्रैस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा एवं महामंत्री प्रदीप जोशी ने कहा कि स्वर्गीय वेद प्रकाश जीवन पर्यंत अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को जागरूक करने का काम करते रहे। सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने में भी उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के प्राणों की रक्षा करता है। इसलिए रक्तदान अवश्य करें। समाजसेवी डॉक्टर विशाल गर्ग ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्त कोष की कमी को दूर करने के लिए समय-समय पर रक्तदान करें रजत चौहान एवं संजय चौहान ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है। इसलिए स्वयं रक्तदान करने के साथ दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें।

रक्तदान करने वालों में अब्दुल सत्तार, प्रतिभा वर्मा, संजीव, सचिन सैनी, योगेश कुमार, सागर कुमार, अमित कुमार, विनय, राजवीर, जहांगीर मलिक, विकास कुमार, नितिन चौहान, गगन, नीटू, अजय कुमार, राज गुप्ता, राकेश कुमार, सिद्धार्थ रावल, विपिन, गौरव भाटिया, रवि बाबू शर्मा, योगेश, नवीन कुमार, भोला शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस दौरान रूड़की नगर निगम की मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता, दीपक नौटियाल, बिजेंद्र्र हर्ष, मुदित अग्रवाल, महावीर नेगी, श्रवण झा, संजय रावल, सुनील पाल, शिवकुमार शर्मा, मनोज रावत, रूपेश वालिया, विकास चौहान, तनवीर अली, अमरीश कुमार, अब्दुल सत्तार, संजीव, शुभम, सागर कुमार, अंकित कुमार, सौरभ, शाहनवाज सलमानी, दलीप गुप्ता, विपिन, मनीष, मेहरबान, विशाल चौहान, सन्नी चौहान, जितेंद्र कुमार, जावेद अंसारी, नितिन चौहान आदि मौजूद रहे।

Share this

Comments are closed.

You cannot copy content of this page

Javascript not detected. Javascript required for this site to function. Please enable it in your browser settings and refresh this page.

Exit mobile version