हरिद्वार : विधायक विवाद प्रकरण में आज हरिद्वार पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बाद विधायक उमेश कुमार को भी भारी सुरक्षाबल के बीच कोर्ट में पेश किया।
जहां से कोर्ट ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है तो वहीं अब उमेश कुमार को कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है। विधायक उमेश कुमार को 40- 40 हजार रुपए के 2 मुचलकों पर CJM कोर्ट ने जमानत दी है.
आपको बता दें, रविवार शाम खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे, जहां दोनों के समर्थकों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई और बात बढ़कर लाठी-डंडों तक पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि चैंपियन ने हवा में गोलियां भी चलाईं, जिससे वहां हड़कंप मच गया. इस दौरान अपने कैंप कार्यालय पर विधायक उमेश कुमार मौजूद नहीं थे. इसके बाद जैसे ही वे मौके पर पहुंचे वैसे ही हालात और तनावपूर्ण हो गए।
उसके बाद उमेश कुमार के समर्थकों ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिए और कुमार ने पिस्तौल लहराते हुए चैंपियन के घर की ओर भागने की कोशिश की, जो उनके घर से बामुश्किल 300 मीटर दूर था।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्हें रोका. ये पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई. पुलिस ने चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया है तो उमेश हिरासत में हैं. दोनों ही नेताओं के लाइसेंसी हथियार भी सीज कर लिए गए हैं.