- एसएसपी ने साफ शब्दों में कहा.. “गुंडई किसी सूरत में नही की जाएगी बर्दाश्त..
- दोनों पक्षों के असलहाधारियों के लाइसेंस होगे निरस्त..
- सुरक्षा में दिए गए गनर भी होंगे वापस, उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी रिपोर्ट..
रुड़की : हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में अंधाधुंध फायरिंग की आवाज से रुड़की गूंज उठी और देखते ही देखते पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। वहीं हरिद्वार जिले में इन दिनों दो नेताओं के बीच जंग छिड़ी हुई है। बात एक-दूसरे के घर और कार्यालय पर जाकर मारपीट और गोलीबारी तक पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि पूर्व MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों ने कई वाहनों में सवार होकर खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय/आवास पर अचानक धावा बोला और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
इस फायरिंग और हमले से पूरे रुड़की क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। विधायक उमेश कुमार घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे । स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि इलाके में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होती दिखी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में करने की कोशिश की और विधायक उमेश कुमार को शांत कराया।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित करते हुए देहरादून पुलिस ने पूर्व MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार करके हरिद्वार भेज दिया।
उसके बाद रानी देवयानी की तहरीर पर खानपुर विधायक उमेश कुमार व उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज मुकदमा किया गया क्योंकि बीती कल अपने समर्थकों समेत पूर्व विधायक चैंपियन के आवास पर उमेश कुमार पहुंचे थे। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए अब विधायक उमेश कुमार और उनके कुछ समर्थकों को गिरफ्तार किया है।
इस विधायक विवाद प्रकरण में कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है। एसएसपी का साफ शब्दों में दिया स्पष्ट संदेश, गुंडई किसी सूरत में बर्दाश्त नही । मौजूदा एवं पूर्व विधायक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किया गया है। सुरक्षा में दिए गए गनर होंगे वापस, उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। दोनों पक्षों के असलहाधारियों के लाइसेंस होंगे निरस्त, निरस्तीकरण की रिपोर्ट की प्रेषित जायेगी।