हरिद्वार। (गुलशन आजाद)महंत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में हरिद्वार जिले में भी 4 और 5 अक्टूबर को कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए। पुलिस को कई स्थानों पर भड़काऊ भाषण देने और नारे लगाने की सूचनाएं प्राप्त हुईं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। फिलहाल, पुलिस उन लोगों की पहचान में जुटी हुई है जिन्होंने भड़काऊ भाषण दिए और नारे लगाए।
पुलिस कप्तान प्रेमेंद्र डोभाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि महंत यति नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणी के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने “सर तन से जुदा” जैसे भड़काऊ नारे लगाए। इससे लोक शांति भंग होने की स्थिति पैदा हुई और सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की है। लक्सर कोतवाली के अंतर्गत अली चौक सुल्तानपुर और बसेड़ी में हुए विरोध प्रदर्शनों, साथ ही ज्वालापुर और सिड़कुल क्षेत्रों में भड़काऊ नारों के मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
पुलिस कप्तान ने कहा कि माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल भी सक्रिय है, जो लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नजर रख रही है। भड़काऊ संदेश फैलाने वालों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।