रानीपुर : (फरमान मलिक) बीती रात रानीपुर के गैस प्लान्ट क्षेत्र में एक आदमी शराब की खाली बोतल बीच सडक रखकर सिगरेट का धुंआ उड़ाता और आने-जाने वालों को परेशानी करता दिखा।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शराब के नशे में छाए शख्स को मौके से व्हीकल लिफ्ट कर मेडिकल कराया तो डॉक्टर साहब से कन्फर्म किया कि ये बंद शराब पिए हुए है।

गुजरते समय के साथ-साथ नशा उतरने पर उक्त व्यक्ति ने खुद को थाने में पाया और नशे में अपनी करतूत सुन हाथ जोड़कर माफी मांगी, वो बात अलग है कि कानूनी सबक सिखाने के लिए पुलिस ने आरोपी का पहले चालान काटा और उसके बाद उसे ग्यारह नंबर की गाड़ी से थाने से रुक्सत किया।
●गिरफ्तार अभियुक्त- वीरेंद्र पुत्र जय सिंह निवासी ब्रह्मपुरी सिड़कुल
