रूडकी : (जीशान मलिक) लंढोरा रेलवे लाइन स्थित सिग्नल के खंभे पर एक युवक का लटका हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
आपको बताते चले की शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. रेलवे लाइन पर एक युवक का शव उसकी ही टीशर्ट के फंदे में बंधा हुआ था.
मौके पर पहुंचे जीआरपी कर्मियों ने खंभे से शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक की उम्र लगभग 28 वर्ष के करीब बतायी गई है. जीआरपी ने मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की, किन्तु शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है।