“थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि चार आरोपियों के खिलाफ किया गया मुकदमा दर्ज
देहरादून : रायपुर क्षेत्र के तुनवाला स्थित नशा मुक्ति में रात में चार नशेड़ी घुस आए। आरोपियों ने वहां स्टाफ और कर्मचारियों से मारपीट की। मौके पर तीन को पकड़ लिया गया। एक फरार हो गया।

रायपुर थाने में घटनाक्रम को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह नेगी ने बताया कि तुनवाला के शक्तिपुरम में नेशनल फाउंडेशन के नाम से नशा मुक्ति केंद्र है। उसका संचालन दीपक सोनी और अमन जयाड़ा करते हैं। हाल में केंद्र में 45 लोग भर्ती हैं।

आरोप है कि रविवार रात करीब सवा 12 बजे तुनवाल इलाके के चार लड़के नशे में धुत होकर नशा मुक्ति केंद्र में घुस आए। आरोप है कि गाली गलौच करते हुए वहां मौजूद स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस को सूचना दी।
करीब डेढ़ घंटे तक आरोपियों के हुड़दंग के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान एक आरोपी फरार हो गया। तीन को मौके पर पकड़ लिया गया। आरोप है कि सोमवार सुबह सेंटर संचालक को फिर एक युवक ने धमकी दी। थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
