पिरान कलियर : (रागिब नसीम) थाना क्षेत्र के मेहवड कला गांव में घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा चोरी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
पिरान कलियर क्षेत्र के मेहवड कला गांव निवासी उम्मीद आलम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी ई रिक्शा करके बाहर खड़ी की थी। शनिवार को करीब 5 बजे सुबह जब सो कर उठे और बाहर देखा ई रिक्शा वहां से गायब थी। आसपास काफी तलाश के बाद भी ई-रिक्शा का कुछ पता नहीं चल पाया।
पास की मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे तलाशने में बाद पता चला अज्ञात चोर ई रिक्शा को चोरी कर ले जाते दिखे। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।