हरिद्वार : धर्मनगरी हरिद्वार में आज शाम गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत 52 घाट पर 3 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे. इसके अलावा हरिद्वार में ड्रोन शो आयोजन किया जाएगा.
राज्य स्थापना दिवस के अवसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे.
दीप प्रज्ज्वलन के साथ भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम से पहले 500 ड्रोन के साथ शो का ट्रायल किया. इस दौरान हर की पैड़ी के आसमान पर पीएम मोदी और सीएम धामी की छवियां उकेरी गई. जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया हरिद्वार के लिए 11 नवंबर का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है.
एचआरडीए द्वारा आयोजित कल शाम 5 बजे से शुरू होने वाले भव्य और आकर्षक शो में भारी भीड़ की प्रत्याशा में हरिद्वार पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है जिसको देखकर ही आप अपने घर से निकलें।