हरिद्वार : मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉ. आर.के. सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुसार, जनपद हरिद्वार की NTCP टीम ने डिवाइन कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंस श्यामपुर हरिद्वार में तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य तंबाकू के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में छात्रों, शिक्षण प्रबंधन, और सहायक स्टाफ को सूचित करना था। कार्यशाला में तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों, उनके इलाज और बचाव के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई। और शिक्षण संस्थान को धूम्रपान मुक्त व सार्वजनिक स्थानों पर कोटपा एक्ट 2003 के मानको के अनुरूप धूम्रपान निषेध के पोस्टर लगाए गए हैं सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान का सेवन निषेध है।
इस कार्य में जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ हरिद्वार एवं सलाम मुंबई फाउंडेशन एन. एस.एफ. मुंबई की सहयोगी संस्था बहूउदय लोक सेवा संस्थान इसके साथ ही, एक क्विज का आयोजन भी किया गया, जिससे भागीदारों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में उनके ज्ञान की परख की जा सके। इस कार्यक्रम में भावना चौहान ने भी भाग लिया और उन्होंने इस पहल की सराहना की।
इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाते हैं, बल्कि समुदाय में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने में भी सहायक साबित होते हैं। जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ हरिद्वार से श्री सुनील राणा,विनोद कुमारी,तृषा अत्रि,रोहित कुमार, मनोज कुमार पाल, हेमंत तोमर, सुनील श्रीवास्तव, आदित्य, सौरभ पाल, भावना चौहान , गीतांजलि ध्यानी, पिंकी पाल, दीक्षा राणा, अक्षत, कुशीना मौजूद रहे।