हरिद्वार : जापान देश से उत्तराखंड की पवित्र भूमि निहारने/घूमने हरिद्वार आए जापानी नागरिक ITO SUKAI आज उस समय काफी परेशान हो गए जब हर की पैड़ी घूमते समय सुकाई का पर्स व लगभग 3.30 लाख कीमती मोबाईल i-phone कहीं गिर गया और खो गया।
कई घंटे ढूंढने के बाद उनके द्वारा हरिद्वार पुलिस से संपर्क किया गया। जिसपर कोतवाली हरिद्वार पुलिस द्वारा कुछ घंटों की मेहनत एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उक्त विदेशी नागरिक का सामान सकुशल ढूंढकर उनके सुपुर्द किया।
हरिद्वार पुलिस द्वारा की जा रही मेहनत को वे कई घंटे से देख रहे थे लेकिन भाषा का अंतर होने के कारण कई बार समझा नहीं पा रहे थे। कई घंटे साथ रहने के कारण, भले ही उस दौरान मन की बातों को आपस में बयां नहीं कर पा रहे थे, पुलिस और जापानी नागरिक आपस में एक दूसरे के दोस्त बन गए।
इसी बीच सफलता मिलने पर अचानक अपना वही सब सामान देखकर जापानी नागरिक द्वारा हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दिल से “अरिगातोउ” arigatou (धन्यवाद) कहा।