“हमने इसको एक चैलेंज के रूप में लिया है, जल्दी ही वर्कआउट करेंगे :: एसएसपी हरिद्वार”
हरिद्वार : फरार कैदियों संबंधी प्रकरण में कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का कड़ा रुख देखने को मिला है। जेल निरिक्षण के बाद देर रात मातहत ऑफिसर्स संग मीटिंग बुलाई गई। फरार कैदियों को जल्द तलाशने के लिए S.I.T. टीम का किया गठन किया गया है। एएसपी सदर को बनाया टीम लीडर, पर्यवेक्षण का जिम्मा एसपी सिटी के अनुभवी कंधों पर सोपा गया है।
आपको बता दे उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित रोशनाबाद जिला कारागार से शुक्रवार देर रात दो कैदी फरार हो गए. जिससे जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. फरार होने वाले कैदियों में पंकज निवासी रुड़की और राजकुमार निवासी गोंडा (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं.
पंकज को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जबकि राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन था. इस घटना से जेल की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं और प्रशासन की कार्यप्रणाली की आलोचना हो रही है.
“हमने इसको एक चैलेंज के रूप में लिया है, जल्दी ही वर्कआउट करेंगे :: एसएसपी हरिद्वार”