“बिना नम्बर की 20 मोटर साईकिल सीज तो वहीं अवैध अतिक्रमण करने वाले 25 के कटे चालान..
लक्सर/सुल्तानपुर : (गुलशन आजाद) अवैध अतिक्रमण व संदिग्द्धों के विरुद्ध लक्सर पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही जारी है। पुलिस ने बिना नम्बर की 20 मोटर साईकिल सीज की तो वहीं अवैध अतिक्रमण करने वाले 25 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट में चालान किया है।
आपको बता दे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा जनपद में अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु पैदल गश्त व सघन चैकिंग के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 07/10/2024 को क्षेत्राधिकारी लक्सर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक लक्सर मय पुलिस बल के सांय कालीन गश्त में कस्बा सुल्तानपुर क्षेत्र में पैदल गश्त व संदिग्द्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चेकिंग की गयी।
पुलिस ने कस्बा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्ता के दृष्टिगत आम जन मानस से बातचीत की गयी, तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्ता बनाये रखने हेतु समस्त लोगों को आवश्यक हिदायत की गयी साथ ही साथ दौराने गश्त अवैध अतिक्रमण तथा बिना नम्बर की मोटर साईकिलों में घूम रहे संदिग्द्ध व्यक्तियों की चैकिंग करते हुए।
बिना नम्बर की 20 मोटर साईकिल सीज करते हुए अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गयी।
की गयी कार्यवाही का विवरण
1- बिना नम्बर की 20 मोटर साईकिल की गयी सीज
2- अवैध अतिक्रमण करने वाले 25 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया।