नेशनल न्यूज डेस्क : जब भी हम डॉक्टर के पास जाते हैं तो वो हमें दवाइयों का पर्चा यानी प्रिस्क्रिप्शन देते हैं। जिसे समझ पाना थोड़ा कठिन होता है। लेकिन मेडिकल वाले प्रिस्क्रिप्शन को समझ कर हमें दवाइयां दे देते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक पर्चा ऐसा वायरल हो रहा है जिसे समझ पाना मेडिकल क्या डॉक्टर के भी बस में नहीं है। मगर मध्य प्रदेश में इससे भी बढ़कर आगे का मामला सामने आया है.
दरअसल, यह पर्चा नागौद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की ओपीडी का है. जिले के राहिकवारा निवासी अरविंद कुमार सेन शरीर में दर्द और बुखार की शिकायत लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे थे।
मरीज ने ओपीडी में ड्यूटी डॉक्टर से परामर्श लिया. जिस पर डॉक्टर ने ऐसा पर्चा लिख दिया जिससे देख न सिर्फ मेडिकल स्टोर वाला हैरान हो गया, बल्कि दूसरे डॉक्टर भी उस प्रिस्क्रिप्शन को पढ़ नहीं पाए. फिर यह पर्चा सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया.
मामला वायरल होने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया। अब यह पर्ची न सिर्फ सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है, बल्कि इसे स्वास्थ्य विभाग में भी चर्चा का विषय बनाया गया है। डॉक्टर को अपनी लिखावट और मरीजों की सुविधा को लेकर और अधिक ध्यान देने की हिदायत दी गई है।