लक्सर : (गुलशन आज़ाद) लक्सर पुलिस ने दिन दहाडे सड़क पर सरेआम फायर करने वाले 02 आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. दोनों अभियुक्तगणों को अलग-अलग स्थानों से अवैध तमंचों व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहे थे.
पुलिस ने अनुसार दिनांक 11 जनवरी दिन शनिवार को अर्जुन पुत्र मामचन्द निवासी अकोढा खुर्द थाना कोतवाली लक्सर द्वारा अपने भाई के साथ मारपीट कर जान से मारने की नियत से फायर करने की घटना के सम्बन्ध में थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस पर कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये SSP हरिद्वार द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था, एस0एस0पी0 हरिद्वार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लक्सर द्वारा प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अभि0गणों कि गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें घटित कर निर्देशित किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा पुलिस टीम गठित कर गठित पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों की धरपकड /गिरफ्तारी हेतु घटना के दिन से ली लगातार उनके सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, लेकिन अभियुक्तगण अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहे है ।
घटना में सम्मिलित अभियुक्तगणों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम द्वारा ठोस पतारसी कर दिनांक 18.01.2025 को घटना में घटना में शामिल एक अभियुक्त कार्तिक को लक्सर क्षेत्र से अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर घटना में शामिल अन्य अभियुक्तगण के ठिकानों पर भी दबिश दी गयी । जिसके क्रम में दिनांक 19.01.2025 की सुबह एक अन्य अभियुक्त शाहआलम उर्फ सोनू को लक्सर क्षेत्र से अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1.कार्तिक पुत्र सीताराम निवासी ग्राम मुण्डाखेड़ा खुर्द कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र-20 वर्ष
2.शाहआलम उर्फ सोनू पुत्र जहीर निवासी ग्राम घोसिपुरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 55/2025 धारा-109,3(5)/ 351(2)/352 बी0एन0एस0 बनाम कार्तिक
मु0अ0सं0 55/2025 धारा 109,3(5)/ 351(2)/352 बी0एन0एस0 बनाम शाहआलम
मु0अ0सं0 99/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कार्तिक
मु0अ0सं0 100/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शाहआलम
पुलिस टीम
1-उ0नि0 नवीन चौहान- चौकी प्रभारी कस्बा, लक्सर
2-अ0उ0नि0 रंजीत नौटियाल-कोतवाली लक्सर
3-कानि0 दिगम्बर राय- कोतवाली लक्सर
4.का0 टीकम सिंह .कोतवाली लक्सर
5-हो0गा0 धर्मपाल-कोतवाली लक्सर