नगर निकाय चुनाव 2025 : उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के चुनाव प्रचार का शोर आज मंगलवार 21 जनवरी को शाम 5 बजे से थम जाएगा. अब प्रत्याशी केवल डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगे. इन निकाय चुनावों में 30 लाख से अधिक मतदाता 23 जनवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार के मुताबिक, मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद कर दिया गया है. यह नियम चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए लागू किया गया है. मंगलवार शाम पांच बजे के बाद से सभी प्रत्याशी केवल व्यक्तिगत संपर्क के जरिए प्रचार कर सकते हैं.
बता दें कि, नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान 23 जनवरी को होगा, जबकि 25 जनवरी को नतीजे आएंगे। प्रदेश के 100 नगर निकायों में ये चुनाव होंगे। जिसमें 11 नगर निगमों में मेयर के 72 प्रत्याशी, नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
बताया गया कि 100 निकायों में 30,29,000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं, चुनाव के लिए 1515 मतदान केंद्र और 3394 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मतदान से ठीक 48 घंटे पहले 21 जनवरी की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर अपना प्रचार कर सकेंगे।