“मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने से पहले शूटर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे..
नई दिल्ली : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शिकंजा कसने की कोशिश की है। NIAने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु सिंगर-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी पाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अनमोल कनाडा और अमेरिका में बैठ कर बिश्नोई लॉरेंस गैंग चला रहा है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर एनाईए ने 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने अनमोल के विरुद्ध वर्ष 2022 में दर्ज दो एनआईए मामलों में भी आरोप पत्र दायर किया है। ज्ञात हो कि एनआईए ने ये कार्रवाई तब की है, जब हाल ही में मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का मर्डर करने वाला हमलवार अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था ।
गुजरात की साबरमती जेल में सजा काट रहे लॉरेंस का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू अमेरिका में रहता है। वह वहीं से लॉरेंस के इशारे अपराध की घटनाएँ करता देता है। पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में भी अनमोल आरोपी है। पिछले साल भी उसके विरुद्चाध र्जशीट दाखिल की गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था। इनमें यह भी कहा गया है कि अनमोल अपने ठिकाने बदलता है। उस पर लगभग 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं, वह जोधपुर की जेल में सजा भी काट चुका है। 2021 में सात अक्तूबर को उसे छोड़ किया गया था।
महाराष्ट्र के पूर्व मिनिस्टर अजित पवार वाली एनसीपी के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी को 12 अक्तूबर को देर रात्री मार कर हत्या करने के मामले में भी अनमोल बिश्नोई के तार जुड़ रहे हैं। हाल ही में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के सम्बंध एक और नया दावा किया था। मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने से पहले शूटर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। इतना ही नहीं इन तीन आरोपियों ने अनमोल से स्नैपचेट के माध्तयम की थी।
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह को संचालित करने में उसके भाई अनमोल बिश्नोई का अबड़ा हम रोल है। माना जाता है कि अवैध तौर से भारत से भागने के बाद अनमोल विदेश में रहकर जबरदस्वती सूली, हवाला जैसे काम को अंजाम देता है।