हरिद्वार : उत्तराखंड में नगर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन-2024-25 की मतगणना शुरू हो गई है। राज्य में कुल 100 निकायों की मतगणना 54 केन्द्रों पर की जा रही हैं। जिसमें 6,366 कार्मिकों की तैनाती की गई है।
हरिद्वार और रुड़की में बने मतगणना स्थल में पुलिस जांच के बाद ही एजेंट को एंट्री दे रही हैं। मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशी और उनके समर्थक भारी संख्या में इकट्ठे हो रहे हैं।
हरिद्वार नगर निगम में 1 लाख 31 हजाप 801 मतों की गिनती की जाएगी। प्रदेश के कुछ ऐसे निकाय भी है, जहां कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
बता दें कि 27 दिसंबर से नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया शुरु हुई थी। 30 दिसंबर 2024 तक नामांकन पत्र खरीदे गए थे। 31 दिसंबर से 1 जनवरी, 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच की गई थी।
नामांकन पत्रों की जांच करने के बाद 2 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तक नाम वापसी की प्रक्रिया चली। तीन जनवरी को चुनाव चिन्ह बांटा गया था। सभी प्रत्याशियों ने 21 जनवरी की शाम 5 बजे तक जमकर प्रचार प्रसार किया। आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु हो गई है।