हरिद्वार : भाजपा नेता और निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष नगर निगम हरिद्वार सुनील अग्रवाल “गुड्डू” के खिलाफ कनखल निवासी साप्ताहिक समाचार पत्र व पोर्टल के स्वामी अनिल बिष्ट द्वारा कनखल थाने में एक तहरीर देते हुए मारपीट और जान। धमकी देने का आरोप लगाया है।
4 पन्नों की तहरीर में पत्रकार अनिल बिष्ट ने भाजपा नेता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही बताया गया कि 24 अगस्त की रात को उनके साथ भाजपा नेता और बिल्डर सुनील अग्रवाल गुड्डू, यश अग्रवाल, भाजपा नेता अमित गौतम, अभिषेक जैन, रोहित तुमबाड़िया और अभय शर्मा पर मारपीट की है।
बताया जा रहा है कि पत्रकार ने कनखल स्थित नजूल भूमि को बचाने के लिए 2017 से न्यायालय में वाद दायर किया हुआ है जिसके चलते बिल्डर और उसके पार्टनर पीड़ित पत्रकार से रंजिश रखते हैं।मामले की जांच कर रहे कनखल पुलिस एस आई सतेंद्र भंडारी से जब मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की मामले की जांच चल रही है और पत्रकार को फोन करके बुलवाया गया है।
बता दें की पत्रकार अनिल बिष्ट ने अपनी तहरीर में उन लोगों के नाम भी स्पष्ट रूप से लिखे हैं, जो घटना के समय प्रत्यक्ष दर्शी थे। साथ ही उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी लिखा है कि बिल्डर और फार्मेसी संचालक ने उन्हें कोर्ट में चल रहे नजूल भूमि एवं अन्य केसों को वापस लेने के लिए दबाव बनाने के लिए व धमकाने के लिए 08.08.2024 की सुबह अपने पार्टनर को उनके घर पर भेजा था।
जिसकी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के पत्रकारों ने भू-माफियाओं द्वारा बीती दिनांक-24.08.2024 को पत्रकार अनिल बिष्ट से मारपीट किए जाने व जान से मारने की धमकी दिए जाने पर आक्रोश जताया। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के पत्रकारों ने पुलिस अधिकारियों से पीड़ित पत्रकार के साथ घटी घटना के मामले में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाही कह मांग की ।
जिला प्रेस क्लब के पत्रकारों ने कहा कि अनिल बिष्ट जनहित एवं भू-माफियाओं के काले कारनामे अपनी लेखनी एवं अपने अखबार में समाचार प्रकाशन कर समाज के सामने लाता आया हैं। इसके चलते भू-माफिया अनिल बिष्ट पत्रकार की आवाज को दबाने के लिए भू-माफिया साजिशन झूठा फंसाने के लिए कई दिनों से धमकाते आ रहे थे। जब वह नहीं मानें तो मौका देखकर भू-माफियाओं ने पत्रकार पर हमला कर दिया। जिला प्रेस क्लब इसकी घोर निंदा करता हैं तथा पुलिस अधिकारियों से भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही की मांग करता हैं। पुलिस प्रशासन को बता दें कि भू-माफिया दबंग किस्म के लोग हैं और पत्रकार को आरोपियों से की जानमाल खतरा उत्पन्न बना हुआ हैं।
।पत्रकार को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता हैं पत्रकार पर हमला लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला हैं जोकि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के पत्रकारों ने दबंग हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सख़्त कार्यवाही की मांग की पत्रकारों ने कहा कि अगर पत्रकार अनिल बिष्ट के हमलावरों पर कार्यवाही नहीं की गई तो हम आंदोलन पर विवश होंगे और मामले में जल्द ही पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पत्रकार हमले के पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए मामले में दबंग भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग एवं पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कानून बनाने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपेगा।