पौड़ी : (फरमान मलिक) उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में बीच सड़क पर एक युवक एक्सरसाइज कर रहा था। अचानक युवक थककर बैठा और गिरकर मौत हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जानकारी के अनुसार, प्रमोद की मौत का कारण दिल का दौरा (हार्ट अटैक) बताया जा रहा है। घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है। लोग यह सोचकर स्तब्ध हैं कि जो व्यक्ति अपनी सेहत के प्रति इतना सजग था, उसकी जान इसी दौरान चली गई।

प्रमोद की असमय मृत्यु ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि फिटनेस की राह पर भी सतर्क रहना कितना जरूरी है।
