पिरान कलियर : पिरान कलियर क्षेत्र में नहर पटरी पर बीती देर रात्रि शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे 06 हुड़दंगियों को पुलिस ने सबक सिखाया। पुलिस द्वारा 06 हुडदंगियों को अंतर्गत धारा 172 BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार बीती रात के समय नहर पटरी पर कुछ लड़कों द्वारा नशे की हालत में हुड़दंग मचाने की शिकायत थाना हाजा पर प्राप्त हुई जिस सूचना पर रात्रि अधिकारी उप0 नि0 हेमदत्त भारद्वाज मय चेतक कलियर के मौके पर गए।
जहां पर 06 लड़कों द्वारा हुड़दंग किया जा रहा था जिससे रात्रि के समय आने जाने वाले व्यक्तियों को व्यक्तियों को ऐसी असुविधा हो रही थी जिस पर इन्हें वहां से जाने का आदेश दिया गया लेकिन यह नहीं माने जिस पर कलियर पुलिस द्वारा 06 हुडदंगियों को अंतर्गत धारा 172 BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध विधि कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार हुड्दंगियो के नाम पता
1 हरि सिंह पुत्र गजे निवासी ग्राम झाडोली पट्टी बच्चनसोन जिला रुद्रप्रयाग उम्र 32 वर्ष
2 विनोद सिंह पुत्र दौलत सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 31 वर्ष
3 धीरज पुत्र जसपाल सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 26 वर्ष
4 राहुल नेगी पुत्र तीर्थ नेगी निवासी उपरोक्त उम्र 23 वर्ष
5 कल्याण सिंह पुत्र दरबान सिंह निवासी ग्राम थलीसैं जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 33 वर्ष
6 आनंद सिंह पुत्र सत्य सिंह निवासी ग्राम पैठाणी जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 26 वर्ष
पुलिस टीम
Si मनोज रावत
Si हेमदत भारद्वाज
Hc रविन्द्र बलियान