पिरान कलियर : (फरमान मलिक) थाना कलियर क्षेत्र में अलग अलग स्थानो से सट्टे की खाईबाड़ी करते हुऐ 04 अभियुक्ततो को कलियर पुलिस ने धर दबोचा है। कई दिनों से लगातार मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद कलियर पुलिस एक्शन में नजर आई है।
पिरान कलियर पुलिस द्वारा अफजल साहब रोड से मो0सलीम को 1520रु व माजरी चौक से अभि0 अरकान को 2240 रु0 व अभियुक्त मुजाहिद को मेला ग्राउंड कलियर से 1540 रु0 व अभि0नसीम को दोनों नहरों के मध्य से 1050 रु के मय सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- अकरम पुत्र मुख्तियार हुसैन निवासी ग्राम राय सती जनपद संभल हाल निवासी कलियर
- मोहम्मद तसलीम पुत्र मोहम्मद उमर निवासी खवास खान सराय जनपद संभल उत्तर प्रदेश जो निवासी मुक़र्बपुर कलियर
- नसीम पुत्र खलील निवासी हिंदू रखेड़ा थाना नकाशा जनपद संभल हाल निवासी चारमीनार के पीछे कलियर
- मुजाहिद पुत्र हामिद हुसैन निवासी मोहल्ला दीपा सराय जनपद संभल हाल निवासी कलियर
पुलिस टीम में का0 आबिद अली, का0 भूपेंद्र, का0 विजयपाल, का0 प्रकास मनराल, का0 इमरान अली, का0 विक्रम, prd अमजद, hg नसीम शामिल रहे।