हरिद्वार : कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर शुक्रवार को धर्मनगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हरकी पैड़ी, मालवीय द्वीप समेत आसपास के गंगा घाट श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही।
ठंड के बावजूद भोर से शुरू हुआ स्नान का क्रम देर शाम तक जारी रहा। गंगा घाटों पर बम-बम भोले, हर-हर गंगे के जयकारे लगते रहे। पुलिस प्रशासन के अलावा हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के पदाधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।
लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
कार्तिक पूर्णिमा स्नान को बृहस्पतिवार को ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंच गए थे। भोर से ही हरियाणा, पंजाब, उप्र समेत देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड के अलावा मालवीट घाट, सुभाष घाट, प्रेमनगर आश्रम घाट समेत विभिन्न गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई।
हरकी क्षेत्र के मंदिरों के अलावा मां मनसा देवी, चंदी देवी, माया देवी, दक्षेश्वर महादेव, बिल्केश्वर महादेव आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। हरकी पैड़ी क्षेत्र के बाजारों में भी खासी चहल पहल दिखी।