“ठग ने खुद को यूपी पुलिस में तैनात एएसआई बताया और रकम लेने के बाद आरोपी ने विरोध करने पर दी धमकियां..
देहरादून : एलडीसी के पद पर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 4.87 लाख रुपए की ठगी करने के मामला सामने आया है। ठग ने खुद को यूपी पुलिस में तैनात एएसआई बताया। रकम लेने के बाद आरोपी ने विरोध करने पर धमकियां दीं।
डालनवाला कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के गवाणा गांव निवासी मनवीर सिंह रावत हाल में देहरादून के करनपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। वह डालनवाला स्थित एक रिजॉर्ट में फ्रंट ऑफिस एसोसिएट के पद पर पार्ट टाइम नौकरी भी करते हैं।
तहरीर के अनुसार मनवीर की मुलाकात नवंबर में रिजॉर्ट में ठहरने आए नमन भटनागर नाम के युवक से हुई। उसने खुद को यूपी पुलिस में एएसआई बताते हुए मनवीर से बातचीत शुरू की। मनवीर का आरोप है कि नमन भटनागर ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि उसकी ऊंची पहुंच है और वह उसे एलडीसी पद पर सरकारी नौकरी दिलवा सकता है।
आरोपी ने इसके बदले में किश्तों में ₹चार लाख 87 हजार रुपये ले लिए। आरोपी ने भरोसा दिलाया कि वह परीक्षा में नंबर बढ़वाकर मनवीर को चयनित करवा देगा। रकम लेकर आरोपी ने नौकरी नहीं दिलाई। पीड़ित रुपये वापस दिलाने का दबाव बनाया। तब आरोपी ने होटल में फोन कर प्रबंधन से भी झूठी शिकायत कर दी कि मनवीर ने उससे उधार लिया है और पैसे नहीं लौटा रहा है।
डर के चलते मनवीर ने आरोपी को तीस हजार रुपये और भेज दिए। पीड़ित मनवीर ने इसके बाद आरोपी के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि तहरीर पर आरोपी नमन भटनागर निवासी मीरा एंक्लेव, गढ़ रोड, मेरठ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।