लक्सर : (गुलशन आजाद) साइबर क्राइम, नशे के नुकसान, महिला अपराधों व नए कानूनों के प्रति लक्सर पुलिस ने छात्रों को जागरुक किया। पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत किसान इण्टर कालेज लक्सर में जाकर छात्र छात्राओं के साथ पुलिस पाठशाला का आयोजित कर नशे से दूर रहने एवं नशे से होने वाली घातक बीमारियों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया एवं अपने-अपने परिजनों एवं गांव वासियों को जागरुक करने हेतु बताया गया।
आपको बता दे मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “नशा मुक्ति देवभूमि अभियान को साकार करने के लिये जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (स्मैक/ चरस/ गांजा व अवैध शराब आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी कोतवाली/थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
जिसके क्रम में आज दिनांक शनिवार को थाना क्षेत्रान्तर्गत किसान इण्टर कालेज लक्सर में जाकर छात्र छात्राओं के साथ पुलिस पाठशाला का आयोजित कर नशे से दूर रहने एवं नशे से होने वाली घातक बीमारियों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया एवं अपने-अपने परिजनों एवं गांव वासियों को जागरुक करने हेतु बताया गया।
इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं को नये कानून, महिला अपराध, बाल अपराध व आत्मरक्षा साइवर धोखाधड़ी व साइबर अपराधो से बचने के तरीके से भलि भांति जागरुक किया गया ।