पिरान कलियर : पिरान कलियर पुलिस ने जीवन ज्योति स्कूल ग्राम मेहवड़ कलां में छात्रों और स्टाफ को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया। इस अभियान में थाना अध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी द्वारा अपराध, नशे से बचाव, महिला और बाल अपराधों के प्रति जागरूकता, और गौरा शक्ति ऐप के उपयोग पर जानकारी दी गई।
साथ ही, हेल्पलाइन नंबर (112, 1930, 1090, 1098) और नए कानूनों जैसे भारतीय न्याय संहिता, नागरिक सुरक्षा संहिता, और साक्ष्य अधिनियम के बारे में भी बताया गया।
आपको बता दे मुख्यमंत्री धामी द्वारा उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को जनता के बीच जानकर चौपाल आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
एसएसपी की पहल युवाओं को नशे के गर्त से बाहर निकालने में कारगर साबित होगी. नशे को जड़ से मिटाने के मकसद से ग्राउंड जीरो पर पुलिस की मेहनत लगातार जारी है.