लक्सर (गुलशन आजाद): जहां देश भर में स्वामी यति नरसिंह आनंद के बयान पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं उसी क्रम में लक्सर के बसेड़ी खादर में यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समाज द्वारा कड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया। बसेड़ी अड्डे चौक पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकत्र होकर यति नरसिंहानंद के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका।
प्रदर्शन का नेतृत्व भीम आर्मी जय भीम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक सेठपुर व मास्टर रिज़वान ने किया। उन्होंने कहा कि यति नरसिंहानंद की अपमानजनक टिप्पणियों से मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने आरोप लगाया कि नरसिंहानंद ने गाजियाबाद स्थित हिंदी भवन में एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब और मुसलमानों के शिक्षण संस्थानों पर विवादित बयान दिया है, जिससे समाज में तनाव और हिंसा की संभावना बढ़ा दी है।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि महंत नरसिंहानंद को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की जाती, तो मुस्लिम समाज विरोध प्रदर्शनों और रैलियों के माध्यम से अपना रोष प्रकट करता रहेगा।
बसेड़ी में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में भीम आर्मी जय भीम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक सेठपुर , मास्टर रिजवान,इजराहूल अंसारी जिला मंत्री हरिद्वार, रियाज उल हसन, शाहनूर, शादाब जहीद हसन अन्य ग्रामवासियों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
प्रदर्शन के अंत में, मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर नरसिंहानंद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।