रुड़की : साइबर ठग ने लोन दिलाने के नाम पर एक हजार से अधिक की नकदी ठग ली। ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने अनुसार भिस्तीपुर गांव निवासी मनोज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। और उसने छूट पर लोन देने की बात कही।
बताया कि आरोपी ने पीड़ित को अपने झांसे में लेकर 1250 रुपये की ठगी कर ली। इसके बाद उस नंबर पर फोन किया तो बंद आया। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।