” रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए टीम ने खाई में उतरकर रोप व स्ट्रेचर की सहायता से उक्त महिला को नजदीकी अस्पताल रुद्रप्रयाग भिजवाया.

रुद्रप्रयाग : आज दिनांक 22 जनवरी 2025 को जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग से SDRF टीम को सूचना मिली कि भटवाड़ीसैन तिलवाड़ा रोड के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट रतूडा से एसडीआरएफ टीम निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त वाहन (UK 07 FU 9979 स्कॉर्पियो ) रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि की ओर जा रहा था जो भटवाड़ीसैन तिलवाड़ा के पास अनियंत्रित होकर रोड से करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त वाहन में एक महिला सवार थी, जो गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जिला पुलिस, फायर सर्विस व DDRF के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए खाई में उतरकर घायल महिला तक पहुंच बनाई तथा रोप व स्ट्रेचर की सहायता से उक्त महिला को गंभीर घायल अवस्था में मुख्य मार्ग तक लाकर 108 के माध्यम से नजदीकी अस्पताल रुद्रप्रयाग भिजवाया गया।

महिला का विवरण-
कुसुमलता पत्नी श्री राजीव कुमार, उम्र 42 वर्ष, निवासी- विजयनगर अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग।

Share this

Comments are closed.

You cannot copy content of this page

Javascript not detected. Javascript required for this site to function. Please enable it in your browser settings and refresh this page.

Exit mobile version