हरिद्वार : ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर गई महिला के गले से चेन लूट प्रकरण मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक के कब्जे से चेन, पैंडिंट, तमंचा-कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की है।
पुलिस चेकिंग के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की और फिर बाइक फिसलने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया। मामले में पहले पुलिस कर्मी का नाबालिग पुत्र गिरफ्तार हो चुका है।
आपको बताते चले कुछ दिनों पहले कुछ घंटे के भीतर ही गंगनहर कोतवाली और ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत बाइक सवार अज्ञात युवकों द्वारा महिलाओं को टार्गेट करते हुए लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया था।
प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश पर काम करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने बीती पांच सितंबर को घटनाओं में शामिल बाल अपचारी को अपने संरक्षण में लेकर गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से लूटे गए पीली धातु के बाली के टुकड़े, झुमका, 01 मोटरसाइकिल व 01 मोबाइल फोन बरामद कर लिया था।