नेशनल न्यूज डेस्क : सोशल मीडिया पर आपने आए दिन कई अजीबो-गरीब खबरें सुनी होगी. ऐसी ही एक हैरान करने वाली खबर बिहार से भी आई है. दरअसल मोतिहारी में आज एक ट्रेन चालक की सतर्कता से एक छात्रा की जान बच गई. यह घटना चकिया स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास की है. हैरान करने वाली बात ये है कि यहां छात्रा आत्महत्या करने गई थी. लेकिन कर नहीं पाई. इसकी वजह है उसकी नींद. तो आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है. 

बिहार के मोतिहारी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मरने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेटी लड़की की ट्रेन का इंतजार करते करते गहरी नींद लग गई और वह वहीं सो गई. उधर, उसी ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेन को ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर जैसे-तैसे रोक लिया. गनीमत रही कि किसी तरह लड़की की जान बच गई. 

लोको पायलट ने जब लड़की को पटरी पर सोता हुए देखा तो उसने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन रोक दी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है की लड़की सोई हुई है और लोको पायलट उसे उठने के लिए कहता है. लेकिन वह नहीं उठती.

बताया जा रहा है कि लड़की अपने प्रेमी से बेहद प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी. लेकिन परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं है. इस बात से नाराज होकर उसने यह खतरनाक कदम उठाया. जब महिलाएं उसे ट्रैक से हटा रही थीं, तब वह कह रही थी कि मुझे मरना है, छोड़िए. आप लोगों को इससे क्या मतलब है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्राइवर ने उसे ट्रैक से हटाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं हटी. फिर कुछ महिलाओं की मदद से उसे जबरदस्ती ट्रैक से हटाया गया. उसके बाद ही ट्रेन आगे बढ़ सकी. इस घटना की वजह से कुछ देर के लिए रेल यातायात बाधित हो गया. स्थानीय लोगों ने छात्रा को उसके घर सुरक्षित पहुंचा दिया.

Share this

Comments are closed.

You cannot copy content of this page

Javascript not detected. Javascript required for this site to function. Please enable it in your browser settings and refresh this page.

Exit mobile version