Mahakumbh Mela Stampede: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के लिए संगम नोज पर लाखों श्रद्धालु जुटे थे। इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 17 से अधिक लोगों की मौत हो गई। मेला प्रशासन ने फिलहाल 17 मौतों की पुष्टि की है, वहीं कई श्रद्धालु घायल बताए जा रहे है।
इस घटना से संगम नोज पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के तुरंत बाद दर्जनों एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और मृतकों के शवों को वहां से ले जाया गया। घायल श्रद्धालुओं को मेला परिसर में बने केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेले से कई एंबुलेंस लगातार शव लेकर शहर की ओर जाते रहे।
जानकारी के मुताबिक, मौनी अमावस्या स्नान के दौरान लगभग 1 से 1:30 के बीच संगम नोज पर श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा होने के कारण अचानक भगदड़ मच गई. इसमें अब तक कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर आ रही है.
सूचना पर आनन फानन एंबुलेंस बुलाई गई. घायलों को केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेला अधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है कि सभी घायलों को केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भगदड़ हादसे के बाद मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने श्रद्धालुओं से संगम की ओर न जाने का आग्रह किया है. श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि जो घाट नजदीक मिले, वहीं स्नान कर लें.
वहीं, विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण आकांशा राणा का कहना है कि मुझे जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार संगम नोज पर एक बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. कुछ लोग घायल हो गए. घायलों को केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, अखाड़ा परिषद ने मौनी अमावस्या के मौके पर होने वाले अमृत स्नान को स्थगित कर दिया है.
योगी बोले प्रशासन का सहयोग करें
महांकुभ में इस हादसे के बाद सीएम योगी ने भी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वो किसी भी तरह की अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दें. मां गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें.
आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है. किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें. महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, यूपी प्रशासन मिनिट टू मिनिट मौके और स्थिति पर नजर रख रहा है. पीएम मोदी ने भी सीएम योगी से दो बार स्थिति का जायजा लेने के लिए फोन पर बात की.